10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोट बाजार से पांच लाख की अवैध दवाइयां जब्त

सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को शहर के कोट बाजार वार्ड नंबर-13 मोहल्ले में छापेमारी कर अवैध दवाइयों के भंडारण का खुलासा किया है. एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर विशाल गुप्ता के घर की घेराबंदी कर उक्त दवाइयां बरामद की. जब्त दवाइयों […]

सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को शहर के कोट बाजार वार्ड नंबर-13 मोहल्ले में छापेमारी कर अवैध दवाइयों के भंडारण का खुलासा किया है.

एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर विशाल गुप्ता के घर की घेराबंदी कर उक्त दवाइयां बरामद की. जब्त दवाइयों का अनुमानित मूल्य पांच लाख आंकी जा रही है. हालांकि इन दवाइयों का स्टॉक करनेवाला सुरेश महतो छापेमारी की भनक पर भाग निकला.
नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि वरीय अधिकारियों से सूचना मिली थी कि शहर के कोट बाजार मोहल्ले में दवाइयों का अवैध भंडारण किया गया है. तत्काल विशाल गुप्ता के घर की घेराबंदी कर कमरे की तलाशी लगी गयी, जहां सुरेश महतो द्वारा किराये के मकान पर लिए गये कमरे से पांच कार्टन दवाइयां जब्त की गयी.
पुलिस टीम जब्त दवाइयों को लेकर थाना आयी, ततश्चात ड्रग इंस्पेक्टर को थाना बुलाया गया. ड्रग इंस्पेक्टर बृजमोहन प्रसाद ने बताया कि सुरेश महतो बिना लाइसेंस के हीं इन दवाइयों का अवैध तरीके से स्टॉक किया था. वह पुनौरा वार्ड नंबर-छह का रहनेवाला है. सुरेश की पुनौरा में मां पार्वती मेडिकल दुकान है.
इस संबंध में कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि शहर में पिछले दो माह के भीतर अवैध अवैध दवाइयों का तीसरा खेप पुलिस की पकड़ में आया है. अब भी अवैध दवाइयों के जहां-तहां भंडारण की बात सामने आ रही है. उक्त कार्रवाई में औषधि विभाग के अधिकारी व कर्मी कटघरे में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें