होली की तैयारी जोरों पर, लेकिन बाजार में मंदी

सीतामढ़ी : कल यानी बुधवार को होलिका दहन की रस्म पूरी की जाएगी. वहीं, गुरुवार को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. होली को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर चल रही है. घर-घर में होली मनाने की तैयारी चल रही है. दूसरे प्रदेशों में रहकर मेहनत-मजदूरी करने वाले लोगों की हर साल की तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2019 12:57 AM

सीतामढ़ी : कल यानी बुधवार को होलिका दहन की रस्म पूरी की जाएगी. वहीं, गुरुवार को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. होली को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर चल रही है. घर-घर में होली मनाने की तैयारी चल रही है.

दूसरे प्रदेशों में रहकर मेहनत-मजदूरी करने वाले लोगों की हर साल की तरह इस बार भी घर वापसी का सिलसिला जारी है. सुबह से देर रात तक लोगों के घर आने का सिलसिला चल रहा है. जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा होली को शांति व सद्भाव के साथ संपन्न कराने को लेकर कई दिनों से तैयारियां की जा रही है. होली से संबंधित सामग्रियों का बाजार भी सज गया है, लेकिन बाजार में रौनक देखने को नहीं मिल रहा है.
होली के दो दिन पूर्व तक भी बाजार मंदी की चपेट में है. शहर समेत गांव तक की दुकानें होली में उपयोग होनेवाले सामग्रियों से सज गयी है. दुकानों में 40 रुपये से लेकर एक हजार रुपये से अधिक तक की पिचकारियां उपलब्ध है, लेकिन ग्राहकों की कमी है.
पुलवामा आतंकी हमले के कारण फीकी रहेगी होली : शहर स्थित होली सामग्रियों के विक्रेता अमरनाथ समेत अन्य दुकानदारों की मानें तो इस बार की होली में लोगों में खरीदारी को लेकर उदासीनता है. लोगों में होली को लेकर उत्सुकता काफी कम देखी जा रही है. दुकानदारों का मानना है कि कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले ने लोगों को अंदर से इतना झकझोर दिया है कि काफी लोग इस बार होली मनाने के मूड में नहीं दिख रहे हैं.
यही वजह नजर आ रहा है कि लोग होली की सामग्रियों की खरीदारी करने को लेकर उदासीन हैं. बताया कि लोगों में देशभक्ति की भावना इतनी जागृत हुई है कि लोग चाइनिज सामग्रियों की खरीदारी करने से परहेज रख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version