40 बोरा खाद्यान्न जब्त
बथनाहा : एएसपी अभियान द्वारा गत 19 मार्च को थाना क्षेत्र के मैवी बाजार पर छापेमारी कर स्थानीय शंकर कुमार नामक व्यक्ति के गोदाम से 40 बोरा सरकारी खाद्यान्न जब्त किया गया. एएसपी अभियान द्वारा इसकी सूचना सदर एसडीओ को दी गयी, जिसके बाद सदर डीएसपी द्वारा स्थानीय बीडीओ व एमओ को सूचना दी गयी, […]
बथनाहा : एएसपी अभियान द्वारा गत 19 मार्च को थाना क्षेत्र के मैवी बाजार पर छापेमारी कर स्थानीय शंकर कुमार नामक व्यक्ति के गोदाम से 40 बोरा सरकारी खाद्यान्न जब्त किया गया.
एएसपी अभियान द्वारा इसकी सूचना सदर एसडीओ को दी गयी, जिसके बाद सदर डीएसपी द्वारा स्थानीय बीडीओ व एमओ को सूचना दी गयी, जिसके बाद अधिकारियों की टीम दल-बल के साथ वहां पहुंची और जब्त की कार्रवाई की.
मौके से प्लास्टिक के पीले बोरे में पैक 38 बोरा व जूट के बोरे में पैक दो बोरा सरकारी खाद्यान्न जब्त किया गया. गोदाम को सील किया गया. साथ ही जब्त खाद्यान्न को स्थानीय डीलर राजेश कुमार के सुपुर्द किया गया. वहीं, मौके से एक सिलाई मशीन व एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया गया, जिसे बाद में स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले में एमओ शैलेश कुमार की लिखित शिकायत के आलोक में पुलिस ने गोदाम मालिक शंकर कुमार को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.