आग से चार घर जल कर खाक

सोनबरसा : थाना क्षेत्र के विशनपुर गोनाही पंचायत के लोहखर गांव में गुरुवार की दोपहर बिजली के शॉट-सर्किट से लगी आग में चार कच्चा घर जलकर राख हो गया. अगलगी में स्थानीय रविंद्र कापर, सुबोध कापर, अमरेश कापर व मंगल कापर का घर समेत घर में रखे अनाज, कपड़ा, बरतन, बक्सा, आलमीरा व फर्नीचर समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2019 1:48 AM

सोनबरसा : थाना क्षेत्र के विशनपुर गोनाही पंचायत के लोहखर गांव में गुरुवार की दोपहर बिजली के शॉट-सर्किट से लगी आग में चार कच्चा घर जलकर राख हो गया.

अगलगी में स्थानीय रविंद्र कापर, सुबोध कापर, अमरेश कापर व मंगल कापर का घर समेत घर में रखे अनाज, कपड़ा, बरतन, बक्सा, आलमीरा व फर्नीचर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया.
सूचना पर पहुंची अग्निशमन दल द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक काफी देर हो चुकी थी और उक्त परिवारों की लाखों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी. पूर्व मुखिया सह मुखिया पति बिंदू प्रसाद ने घटना स्थल का जायजा लेने के साथ ही मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को तत्काल एक क्विंटल चावल, दाल, आलू व 500-500 रुपये नकद देकर सहायता प्रदान की. सीओ कमला चौधरी ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित परिवारों को सरकारी नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version