बथनाहा में दो बाइक लूटी
पंचगछिया गांव के सरेह में रविवार शाम की घटना बथनाहा : थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव के सरेह से अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो राहगीरों से बाइक लूट ली. घटना रविवार की शाम करीब 6.30 बजे की है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि घटना स्थल से लगातार दो राहगीरों के […]
पंचगछिया गांव के सरेह में रविवार शाम की घटना
बथनाहा : थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव के सरेह से अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो राहगीरों से बाइक लूट ली. घटना रविवार की शाम करीब 6.30 बजे की है.
थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि घटना स्थल से लगातार दो राहगीरों के साथ अज्ञात लूटेरो ने लूट की घटना को अंजाम दिया. सबसे पहले नगर थाना क्षेत्र के कमला गार्डेन निवासी संजय भंडारी नामक व्यक्ति की बाइक लूटी गयी. संजय भंडारी किसी काम से नरहा जगदर गांव जा रहा था. उसके बाद एक और राहगीर रीगा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी कैलाश कुमार नामक व्यक्ति उसी सड़क से गुजर रहा था. अपराधियों ने उसकी भी बाइक लूट ली.
थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट के शिकार बने दोनों पीड़ितों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा.