एडवांस टैक्स से चुके करदाताओं को एक और मौका

सीतामढ़ी : स्थानीय आयकर अधिकार अभय कुमार ने प्रधान आयकर आयुक्त, मुजफ्फरपुर के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि एडवांस टैक्स अदा करने से चूके स्थानीय करदाताओं को अपने एडवांस टैक्स को अदा करने के लिए एक और मौका दिया गया गया है. आयकर अधिकारी ने प्रधान आयकर आयुक्त के हवाले से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 1:19 AM

सीतामढ़ी : स्थानीय आयकर अधिकार अभय कुमार ने प्रधान आयकर आयुक्त, मुजफ्फरपुर के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि एडवांस टैक्स अदा करने से चूके स्थानीय करदाताओं को अपने एडवांस टैक्स को अदा करने के लिए एक और मौका दिया गया गया है.

आयकर अधिकारी ने प्रधान आयकर आयुक्त के हवाले से बताया है कि विभिन्न क्षेत्रों के करदाताओं ने अपने आय के अनुरूप एडवांस टैक्स का भुगतान नहीं किया है, ऐसे करदाताओं को विभाग के पास उपलब्ध आंकड़े एवं जानकारी के आधार पर चिह्नित किया जा रहा है. ऐसे आयकरदाताओं पर आयकर अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने करदाताओं से आग्रह किया है कि जिन करदाताओं ने 15 मार्च तक एडवांस टैक्स का भुगतान नहीं किया है, उन्हें एक बार फिर मौका दिया जा रहा है कि वे एक बार पुन: अपने आय का आकलन कर यथोचित कर का भुगतान 31 मार्च से पूर्व सुनिश्चित करें, ताकि वे दंड और अभियोग की कार्रवाई से बच सकें. प्रधान आयकर आयुक्त ने आयकरदाताओं से आयकर का भुगतान कर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version