जिले के प्रवेश द्वारों पर बढ़ायी गयी चौकसी, तीन बसों का परमिट जब्त

सीतामढ़ी : लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रवेश करने वाले रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में होली के समय से देर रात तक चल रहे सर्च अभियान का असर भी दिखने लगा है. असामाजिक तत्वों की गतिविधियों में कमी आयी है. इस क्रम में सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 12:30 AM

सीतामढ़ी : लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रवेश करने वाले रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में होली के समय से देर रात तक चल रहे सर्च अभियान का असर भी दिखने लगा है.

असामाजिक तत्वों की गतिविधियों में कमी आयी है. इस क्रम में सोमवार की मध्य रात्रि तक डुमरा थाना अंतर्गत एनएच-77 पर लगमा समेत अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें तीन बसों का परमिट जब्त कर लिया गया. यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों को तत्काल छोड़ दिया गया.
वहीं हेलमेट नहीं पहनने व ओवर लोड वाहन चालकों से 1.55 लाख रुपया जुर्माना किया गया. डीपीआरओ परिमल कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जांच अभियान में यह लगातार देखा जा रहा है कि परमिट की अनदेखी कर बसों का परिचालन किया जा रहा है. अब यह किसी भी हाल में नहीं होगा.
डीएम ने इसे गंभीरता से लिया है. जिन रास्तों से परमिट है, उन्हीं रास्तों से बसों का परिचालन करना होगा. जांच अभियान का लगातार सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है. जिलेवासी भी जिला प्रशासन के इस ईमानदार प्रयास व मेहनत की सराहना कर रहे है. डीएम के नेतृत्व में जांच अभियान लगातार जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version