दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट
सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के जनकपुरी, वार्ड नंबर-20 में आपसी विवाद को लेकर मंगलवार को ससुराल वालों ने महिला को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी राजीव रंजन गुप्ता की पत्नी मुन्नी कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पीड़िता ने नगर पुलिस को बताया कि छोटी-छोटी बातों को लेकर उसके ससुर […]
सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के जनकपुरी, वार्ड नंबर-20 में आपसी विवाद को लेकर मंगलवार को ससुराल वालों ने महिला को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी राजीव रंजन गुप्ता की पत्नी मुन्नी कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पीड़िता ने नगर पुलिस को बताया कि छोटी-छोटी बातों को लेकर उसके ससुर रामएकवाल साह, देवर रवि राज कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार व सास सावित्री देवी द्वारा उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.
आरोपितों द्वारा बार-बार उसके व उसके पति के साथ दहेज में कुछ नहीं मिलने का ताना देकर मारपीट की जाती थी. महिला ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. दो वर्ष का एक बेटा भी है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि बयान के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
000गले में रस्सी लगाकर महिला को घसीटा
सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के मेला रोड वार्ड नंबर-21 में सोमवार की शाम बच्चों के विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, महिला के गले में रस्सी लगाकर घसीटा गया. जख्मी महिला व संजय कुमार शर्मा की पत्नी किरण देवी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. नगर पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्राथमिकी में पड़ोसी अजय दास, सुबिता देवी, धनवंती देवी, जीतेंद्र दास, नीरज दास, सूरज दास, राजकुमार, रवि कुमार व नगीना दास को आरोपित किया गया है.