दुकानदार की पिटाई के विरोध में बंद रहा बाजार

परिहार : आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं एवं कुछ लोगों द्वारा परचून दुकानदार रामप्रवेश भंडारी को मारपीट कर जख्मी कर देने के विरोध में मंगलवार को व्यवसायियों ने नरगा बाजार को बंद रखा. इस दौरान जगह-जगह टायर जलाकर विरोध जताया गया. हालांकि इस क्रम में दुकानदारों ने आवागमन अवरुद्ध नहीं किया. सूचना पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 1:47 AM

परिहार : आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं एवं कुछ लोगों द्वारा परचून दुकानदार रामप्रवेश भंडारी को मारपीट कर जख्मी कर देने के विरोध में मंगलवार को व्यवसायियों ने नरगा बाजार को बंद रखा.

इस दौरान जगह-जगह टायर जलाकर विरोध जताया गया. हालांकि इस क्रम में दुकानदारों ने आवागमन अवरुद्ध नहीं किया. सूचना पर बेला थाना के सहायक दारोगा रामजी यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पीड़ित पक्ष को आवेदन देने एवं कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों से बंद समाप्त करने का आग्रह किया. इसी बीच पंचायत से मामला सलटाने का कुछ लोगों ने प्रस्ताव दिया, लेकिन पंचायत में ही दोनों पक्ष भिड़ गये, इसमें जमकर लाठियां चली और पत्थरबाजी हुई.
इस घटना में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों का इलाज अलग-अलग जगहों पर कराया गया. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बाजार पर पुलिस तैनात है.

Next Article

Exit mobile version