शादी की नीयत से लड़की का अपहरण
मेजरगंज : थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक नाबालिग युवती का अपहरण कर लिया गया. इस बाबत अपहृता की मां ने बुधवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें अज्ञात को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि विगत 22 मार्च के अहले सुबह उसकी […]
मेजरगंज : थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक नाबालिग युवती का अपहरण कर लिया गया. इस बाबत अपहृता की मां ने बुधवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें अज्ञात को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि विगत 22 मार्च के अहले सुबह उसकी पुत्री शौच के लिए घर से बाहर गयी जो नहीं लौटी.
काफी खोजबीन करने के बाद उसका पता नहीं चल सका. इसी बीच उसके मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबरों से अनजान कॉल आया तथा बताया गया कि उसकी पुत्री का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया है, वह सुरक्षित है. पीड़िता ने थाना पुलिस से अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कॉल डिटेल्स के आधार पर छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपहृता की बरामदगी