कंपाउंडर समेत दो से कैश व मोबाइल की लूट
तीन घंटे के अंतराल पर शहर में लूट की हुईं दो घटनाएं अपराधियों ने चाकू व पिस्टल केबल पर घटना को दिया अंजाम राहगीरों में दहशत का माहौल, गश्ती पर उठ रहे सवाल सीतामढ़ी : पिछले तीन घंटों के अंतराल पर शहर में अपराधियों ने लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया है. पहली घटना […]
तीन घंटे के अंतराल पर शहर में लूट की हुईं दो घटनाएं
अपराधियों ने चाकू व पिस्टल केबल पर घटना को दिया अंजाम राहगीरों में दहशत का माहौल,
गश्ती पर उठ रहे सवाल
सीतामढ़ी : पिछले तीन घंटों के अंतराल पर शहर में अपराधियों ने लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया है. पहली घटना शुक्रवार की देर रात 12 बजे हुई. जिसमें शहर के मेहसौल पश्चिमी गुमटी स्थित रेलवे पानी टंकी के पास अपराधियों ने निजी क्लिनिक में कंपांडर रंजीत कुमार सिंह को शिकार बनाया.
लगभग छह से सात की संख्या में अपराधियों ने चाकू व पिस्तौल का भय दिखाकर रंजीत से 17 हजार रुपया, गले से सोने की हनुमानी व दो मोबाइल छीन लिया. घटना के संबंध में पीड़ित ने मेहसौल ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह रात्रि लगभग 12 बजे क्लिनिक से नया टोला बंसबरिया स्थित घर लौट रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. दूसरी घटना शनिवार की अहले सुबह लगभग 3.30 बजे की है. शहर के कोट बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास अपराधियों ने चाकू व पिस्टल के ही बल पर सवेंद्र साह से 17 हजार रुपया व मोबाइल छीन लिया.
सवेंद्र जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव का रहनेवाला है. वह पटना में अपने भाई का इलाज कराकर बस से बाइपास रोड में उतरा था. वहां से सवारी के लिए निकल रहा था कि गणिनाथ गोविंद मंदिर से आगे बढ़ने पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पहले से घात लगाये तीन अपराधियों ने घेर लिया तथा नलकटुआ व चाकू के बल पर रुपये व मोबाइल लूट लिए. एक साथ लूट की दो घटनाओं से राहगीरों में दहशत की स्थिति बन गयी है.