एक लड़की ने रची थी अभय की हत्या की साजिश

सात अप्रैल को गोली मार कर हुई थी अभय की हत्या भाई के बयान पर तीन नामजद व एक अज्ञात पर प्राथमिकी सुरसंड : थाना क्षेत्र के वीरपुर-मलाही गांव में रविवार की शाम पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप युवक की गोली मारकर की गयी. हत्या मामले में मृतक के भाई संतोष सिंह के बयान पर प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 1:51 AM

सात अप्रैल को गोली मार कर हुई थी अभय की हत्या

भाई के बयान पर तीन नामजद व एक अज्ञात पर प्राथमिकी

सुरसंड : थाना क्षेत्र के वीरपुर-मलाही गांव में रविवार की शाम पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप युवक की गोली मारकर की गयी. हत्या मामले में मृतक के भाई संतोष सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में रंजन पाठक, राजू कुमार ठाकुर, आशीष पाठक व एक अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

आरोप है कि उसके भाई की हत्या की साजिश मलाही गांव की ही एक लड़की द्वारा रची गयी थी. मृतक अभयनंदन सिंह उर्फ अभय सिंह का उस लड़की के साथ विगत तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पूर्व मृतक की शादी के लिये उसके दरवाजे पर कुछ लोग आये थे. किंतु उक्त लड़की ने मृतक को शादी करने से मना कर दिया था.

हालांकि बाद में उक्त लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. तत्पश्चात उक्त लड़की की शादी अन्यत्र किये जाने की बात होने लगी. तब मृतक ने उक्त लड़की द्वारा उससे शादी करने की की गयी वायदे की याद दिलायी. इसी बात को लेकर उक्त लड़की द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दिये जाने की बात कही गयी है. थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौबीस घंटे के अंदर एक आरोपित राजू कुमार ठाकुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने घटना अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली का खोखा भी बरामद किया है. इधर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

Next Article

Exit mobile version