सीतामढ़ी : नहाय-खाय के साथ मंगलवार से शुरू लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन बुधवार को जिले भर की छठ व्रतियों ने खरना कर छठी मइया व भगवान भास्कर को आमंत्रित की.
Advertisement
व्रतियों ने ग्रहण किया खरना का प्रसाद, प्रथम अर्घ आज
सीतामढ़ी : नहाय-खाय के साथ मंगलवार से शुरू लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन बुधवार को जिले भर की छठ व्रतियों ने खरना कर छठी मइया व भगवान भास्कर को आमंत्रित की. इस दौरान गन्ने के रस, गुड़ व गम्हरी चावल के खीर से बना प्रसाद अर्पित कर छठी मइया से परिवार […]
इस दौरान गन्ने के रस, गुड़ व गम्हरी चावल के खीर से बना प्रसाद अर्पित कर छठी मइया से परिवार के सदस्यों के स्वस्थ्य काया व सर्वमनोकामनाएं पूरी करने की आशीष मांगी. परिवार के सभी सदस्य व सगे-संबंधी जल्दी घर पहुंच कर छठी मइया से आशीष मांगी व प्रसाद ग्रहण किया.
माना जाता है कि खरना के प्रसाद में ईंख का रस व गुड़ का महत्व इसलिए है कि गन्ने के रस व गुड़ के सेवन से त्वचा संबंधी रोगों का नाश तो होता ही है, आंख की बीमारी व दाग-धब्बे भी खत्म हो जाते हैं. छठ व्रत को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा नजदीकी पोखरों व नदियों में घाटों का निर्माण करने के साथ ही घाटों को सजाया जा रहा था.
वहीं, छठ सामग्रियों की खरीदारी को लेकर भी बाजार में चहल-पहल दिखी. लोगों ने छठ सामग्रियों की संपूर्ण खरीदारी की. फलों समेत अन्य छठ सामग्रियों के भाव में छठ को लेकर उछाल दिखा. छठ से संबंधित सभी सामग्रियां आम दिनों की अपेक्षा बुधवार को थोड़ी महंगी बिकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement