पिस्तौल दिखा कर बैंककर्मी को लूटा
शाहपुर पटोरी : तीन बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बंधन बैंककर्मी से की 31 हजार 200 रुपये लूट लये. मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर निवासी सह पटोरी बंधन बैंककर्मी डीबीओ विमल कुमार सिंह बुधवार को 12 बजे 50 मिनट में अपने अपाची बाइक बीआर 07एए-0650 से बैंक की राशि का कलेक्शन करके […]
शाहपुर पटोरी : तीन बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बंधन बैंककर्मी से की 31 हजार 200 रुपये लूट लये. मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर निवासी सह पटोरी बंधन बैंककर्मी डीबीओ विमल कुमार सिंह बुधवार को 12 बजे 50 मिनट में अपने अपाची बाइक बीआर 07एए-0650 से बैंक की राशि का कलेक्शन करके हवासपुर गांव से पटोरी स्थित बंधन बैंक आ रहे थे.
चकसलेम गांव के निकट दो बाइक सवार तीन अपराधियों ने पीछा एवं ओवरटेक कर बैंक कर्मी को बाइक से गिरा दिया और पिस्तौल सटाकर 31 हजार 200 रुपये, बैग एचएचजी पाउस मशीन, रजिस्टर, आधार, एटीएम, पर्स लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी वापस कौआ चौक के तरफ भाग गये. पटोरी-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर घटी इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है. घटना के बाद बैंककर्मी ने ब्रांच मैनेजर को घटना की जानकारी दी. फिर ब्रांच मैनेजर द्वारा घटना की सूचना पटोरी थाना को दी गयी.
पटोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष गगन कुमार सुधाकर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. बैंक कर्मी ने बताया कि लूट के वक्त अपराधियों ने बोला काफी दिन से टारगेट कर रहे थे, आज पकड़ा ही गया.