लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का मामला
Advertisement
कार्यपालक पदाधिकारी व लिपिक से जवाब-तलब
लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का मामला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेलसंड की रिपोर्ट पर कार्रवाई सीतामढ़ी : आइएचएसडीपी योजना को लेकर बेलसंड नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रभारी लिपिक परशुराम झा फंस गये है. दोनों की लापरवाह कार्यशैली सामने आयी है. दोनों के खिलाफ कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही है. अनुमंडल लोक शिकायत […]
लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेलसंड की रिपोर्ट पर कार्रवाई
सीतामढ़ी : आइएचएसडीपी योजना को लेकर बेलसंड नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रभारी लिपिक परशुराम झा फंस गये है. दोनों की लापरवाह कार्यशैली सामने आयी है.
दोनों के खिलाफ कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही है. अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेलसंड के प्रतिवेदन पर डीएम ने दोनों आरोपितों से जवाब-तलब किया है. इसके लिए तीन दिनों का समय दिया गया है. जवाब नहीं देने पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर विकास विभाग को रिपोर्ट कर दिया जायेगा.
लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने 23 जनवरी 19 को डीएम को रिपोर्ट किया था कि ‘अप्पन माटी-अप्पन लोग’ संगठन की ओर से एक मामला दायर कर शिकायत की गयी थी कि आइएचएसडीपी योजना के तहत नपं द्वारा गृह निर्माण को द्वितीय व तृतीय किस्त एवं शौचालय मद की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके एवज में लाभुकों से नाजायज राशि की मांग की जा रही है.
मामले की नौ बार सुनवाई हुई, पर एक भी सुनवाई में नपं अधिकारी शामिल नहीं हुए और न ही अपने प्रतिनिधि से स्पष्ट प्रतिवेदन भेजे. श्री झा पर आरोप है कि उन्होंने सुनवाई में भाग लिया, पर यह बहाना बनाया कि अधिकारी अतिरिक्त प्रभार में है. वे आयेंगे, तो मामले का निष्पादन हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement