अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर राख

दो घरों के लोग हुए बेघर चोरौत : प्रखंड के अलग-अलग गांव में शुक्रवार की रात व शनिवार को अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गया. इसमें हजारों के संपत्ति के नुकसान होने की सूचना है. अगलगी की पहली घटना शुक्रवार की रात यदुपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर-दो निवासी राम गणेश साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 1:36 AM

दो घरों के लोग हुए बेघर

चोरौत : प्रखंड के अलग-अलग गांव में शुक्रवार की रात व शनिवार को अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गया. इसमें हजारों के संपत्ति के नुकसान होने की सूचना है.

अगलगी की पहली घटना शुक्रवार की रात यदुपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर-दो निवासी राम गणेश साह के घर हुई, जिसमें घर में रखा अनाज, कपड़ा, बरतन समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया. दूसरी घटना शनिवार की सुबह यदुपट्टी पंचायत के ही वार्ड नंबर-पांच में हुई, जिसमें श्याम पंडित के घर में रखा अनाज, कपड़ा, बरतन समेत अन्य सामान जल गया. स्थानीय ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया, जिससे अन्य घरों को नुकसान से बचाया जा सका. मुखिया नागेंद्र मांझी ने बताया कि अगलगी की सूचना से सीओ सह आपदा प्रभारी अरविंद उद्धव को दे दी गयी है. प्रभावित परिवार को समुचित राहत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version