मतदाताओं को जागरूक करने को निकली रैली

मेजरगंज : प्रखंड में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बीडीओ अमर कुमार के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गयी. साइकिल रैली श्री शंकर 10+2 उच्च विद्यालय, मरपा सिरपाल से आरंभ होकर प्रखंड मुख्यालय पहुंची, जहां से मेजरगंज ढेंग व बसबिट्टा मुख्य मार्ग होते हुए पुनः उच्च विद्यालय परिसर पहुंची. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 12:59 AM

मेजरगंज : प्रखंड में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बीडीओ अमर कुमार के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गयी.

साइकिल रैली श्री शंकर 10+2 उच्च विद्यालय, मरपा सिरपाल से आरंभ होकर प्रखंड मुख्यालय पहुंची, जहां से मेजरगंज ढेंग व बसबिट्टा मुख्य मार्ग होते हुए पुनः उच्च विद्यालय परिसर पहुंची. वहां बच्चों को अपने अभिभावकों को मतदान करने को लेकर प्रेरित किया गया. बीडीओ श्री कुमार ने प्रखंड के प्रत्येक मतदाता के मन में मतदान के प्रति ऐसा उत्साह जगाने की बात कही, ताकि प्रखंड के प्रत्येक मतदाता छह मई को वोट देने बूथ तक पहुंचे. बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का काफी महत्व है.
उन्होंने लोकसभा चुनाव को पर्व की तरह मनाने एवं मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. विद्यालय प्राचार्य धर्मदेव दास ने कहा कि जागरूकता से ही मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. बीडीओ ने प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरुक करने की बात कही. मौके पर सीओ चंदन कुमार, बीएओ मो शाह रजा हुसैन, शिक्षक सुशील कुमार झा, संजय सिंह, आलोक सिंह, रामनाथ सुमन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version