सीतामढ़ी : शहर के कोट बाजार महारानी स्थान वार्ड नंबर-12 में शुक्रवार को मकान पर कब्जा को लेकर दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों गुट की महिलाओं ने छतों से जमकर रोड़ेबाजी की. हालांकि इसमें किसी के जख्मी होने की सूचना नही है.
Advertisement
मकान पर कब्जे को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, रोड़ेबाजी
सीतामढ़ी : शहर के कोट बाजार महारानी स्थान वार्ड नंबर-12 में शुक्रवार को मकान पर कब्जा को लेकर दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों गुट की महिलाओं ने छतों से जमकर रोड़ेबाजी की. हालांकि इसमें किसी के जख्मी होने की सूचना नही है. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मिश्रा […]
सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मिश्रा एवं सहायक दारोगा संजय कुमार गुप्ता, पैंथर मोबाइल व महिला पुलिस जवानों के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इस बीच पुलिस को देखकर उपद्रवी भाग निकले. दिन के लगभग 12 बजे दो मकान को लेकर राम सूरत प्रसाद व राजेश महतो के बीच तू-तू-मैं-मैं के बीच धक्का-मुक्की होने लगी.
इसके बाद घर से निकलकर महिलाएं एक-दूसरे से भिड़ गयीं. छत से रोड़ेबाजी करने लगी. पास-पड़ोस के लोग समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति गंभीर होते देख किसी ने नगर थाना को मोबाइल पर सूचित किया. पुलिस के पहुंचने पर हीं उग्र महिलाएं घर के अंदर गयीं. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि समझा बुझाकर दोनों पक्ष को शांत कर दिया गया है. विधि-व्यवस्था को हाथ में लेने वाले लोगों से कड़ाई से निपटा जायेगा. अभी तक किसी गुट के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement