अलग-अलग दो घरों पर गिरी बिजली, बाल-बाल बचे लोग

रीगा/बाजपट्टी : मंगलवार की सुबह तेज आंधी के साथ हुई बारिश के बीच तेज आवाज के प्रखंड के सिंहोरवा गांव निवासी सुरेश राय के घर पर बिजली गिरी, जिसमें घर का एस्बेस्टस वाला छत धराशायी हो गया. हालांकि, गनीमत रही कि घर के अंदर बैठे लोगों की जान बाल-बाल बच गयी. घटना में कोई हताहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 1:16 AM

रीगा/बाजपट्टी : मंगलवार की सुबह तेज आंधी के साथ हुई बारिश के बीच तेज आवाज के प्रखंड के सिंहोरवा गांव निवासी सुरेश राय के घर पर बिजली गिरी, जिसमें घर का एस्बेस्टस वाला छत धराशायी हो गया. हालांकि, गनीमत रही कि घर के अंदर बैठे लोगों की जान बाल-बाल बच गयी.

घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बिजली गिरने के बाद आसपास के घरों के लोग भी दहशत में आ गये. जिस जगह बिजली गिरी, वहां जमीन के नीचे कई फिट गड्ढा बन गया. एस्बेस्टस टुकड़ा-टुकड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा. उस वक्त घर के करीब आधा दर्जन से अधिक सदस्य घर के अंदर मौजूद थे. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की जानकारी स्थानीय सीओ को दी गयी है, जिसके आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इधर, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गांव में मंगलवार की सुबह आंधी के साथ हुई तेज बारिश के बीच स्थानीय दिनेश राउत के घर पर बिजली गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गयी. बिजली मकान के छत पर बने एक छोटे घर कमरे के उपर गिरी, जिससे छत के घर का छप्पर जलकर ध्वस्त हो गया. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की जानकारी स्थानीय सीओ सैयद जफरूल होदा को दी गयी है. सीओ ने कहा कि लिखित शिकायत के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version