चाकू मारकर कुरियर कर्मी की हत्या

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गाढा गांव के समीप एनएच 77 पर सोमवार की देर शाम अपराधियों ने बाइक सवार कुरियर कर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी. खून से लथपथ बघारी गांव निवासी रामबाबू सिंह के पुत्र दीपक कुमार (30) को इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 1:17 AM

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गाढा गांव के समीप एनएच 77 पर सोमवार की देर शाम अपराधियों ने बाइक सवार कुरियर कर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी.

खून से लथपथ बघारी गांव निवासी रामबाबू सिंह के पुत्र दीपक कुमार (30) को इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. इससे पूर्व सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए उसे पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मृतक की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व परसौनी थाना क्षेत्र के गिसारा गांव में हुई थी.
मृतक को एक पुत्री भी है, जो फिलवक्त अपने ननिहाल में मामा के साथ ही रहती है. करीब दो वर्ष पूर्व पत्नी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी. मृतक के ससुराल पक्ष वालों ने हत्या का आरोप मृतक एवं उसके परिवार वालों पर लगाया था. इस मामले में स्थानीय थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामला अभी न्यायालय में लंबित है. उक्त मामले में दीपक जेल भी जा चुका है. ग्रामीणों की माने तो इधर इस मामले में समझौते की बात चल रही थी.
दीपक ने पांच लाख रुपये अपनी पुत्री के नाम से बैंक में जमा कराया था. सोमवार की देर शाम दीपक सीतामढ़ी से बघारी लौट रहा था. एसपी अनिल कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में मृतक के ससुराल पक्ष के मृतक के साला विकास तिवारी समेत तीन लोगों को आरोपित किया गया है. रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version