निर्माण के दो साल में ही हवा में उड़ गया था बिस्कोमान गोदाम का ऊपरी हिस्सा

अनाज भंडारण के लिए प्रखंड में नहीं है कोई गोदाम रीगा : वर्ष 1990 में किसानों के अनाज की खरीद के लिए सरकार द्वारा भंडारण करने के उद्देश्य से रीगा में करोड़ों की लागत से बिस्कोमान गोदाम का निर्माण कराया गया. गोदाम में भंडारण भी किया जाने लगा. लेकिन, भवन निर्माण कराने वाले ठेकेदार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 1:02 AM

अनाज भंडारण के लिए प्रखंड में नहीं है कोई गोदाम

रीगा : वर्ष 1990 में किसानों के अनाज की खरीद के लिए सरकार द्वारा भंडारण करने के उद्देश्य से रीगा में करोड़ों की लागत से बिस्कोमान गोदाम का निर्माण कराया गया. गोदाम में भंडारण भी किया जाने लगा. लेकिन, भवन निर्माण कराने वाले ठेकेदार की बेइमानी को देखिए कि केवल दो वर्षों के अंदर ही भवन के ऊपर का हिस्सा हवा में उड़ गया. छत उड़ जाने के बाद उसमें रखा अनाज भी खराब हो गया. धीरे-धीरे करोड़ों की लागत से बने गोदाम खंडहर में तब्दील होता चला गया.
उल्लेखनीय है कि कृषि फार्म की जमीन पर बनाये गये गोदाम आज लावारिस अवस्था में है. स्थानीय किसान चंदेश्वर चौधरी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में किसानों से खरीदी गयी अनाज के भंडारण के लिए आज कोई गोदाम नहीं है. सरकार द्वारा इसी जमीन पर गोदाम बनाने की मांग श्री उन्होंने की है. वहीं, इस संबंध में बीएओ विवेकानंद झा ने बताया कि यह मामला बहुत पुराना है. इस संबंध में विशेष जानकारी नहीं है. वैसे बड़े अधिकारियों के स्तर से ही इस का पुनर्निर्माण संभव है.

Next Article

Exit mobile version