20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी से शादी कर महिला कक्षपाल गायब, दांव पर नौकरी, लोग बोले- जो पागलपन की हद से ना गुजरे…

सीतामढ़ी :‘जो पागलपन की हद से ना गुजरे वो प्यार कैसा, होश में रहकर तो रिश्ते निभाये जाते हैं.’ जिले में नौकरी दांव पर लगा कर प्रेमी से शादी करने के बाद महिला कक्षपाल के गायब होने के बाद लोग चर्चा करने लगे हैं. मामला जेल की महिला कक्षपाल रागिनी (काल्पनिक नाम) से जुड़ा हुआ […]

सीतामढ़ी :‘जो पागलपन की हद से ना गुजरे वो प्यार कैसा, होश में रहकर तो रिश्ते निभाये जाते हैं.’ जिले में नौकरी दांव पर लगा कर प्रेमी से शादी करने के बाद महिला कक्षपाल के गायब होने के बाद लोग चर्चा करने लगे हैं. मामला जेल की महिला कक्षपाल रागिनी (काल्पनिक नाम) से जुड़ा हुआ है. प्रेमी को पाने के लिए उसने नौकरी तक को कथित तौर पर दांव पर लगाने से परहेज नहीं किया. वह अपने प्रेमी से शादी कर चुकी है. फिलहाल कहां है? किसी को पता नहीं. किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर जेल अधीक्षक ने डुमरा थाना पुलिस को पत्र लिखा है.

अचानक पहुंचे परिजन, तो खुला भेद

22 अप्रैल, 2019 की रात करीब आठ बजे सहायक जेल अधीक्षक मिथिलेश कुमार से जेल अधीक्षक को खबर मिली कि रागिनी के माता-पिता पांच-छह लोगों के साथ आये हुए हैं. वे रागिनी को ले जाना चाहते हैं. शादी से परिजन नाराज भी हैं. रागिनी के भाई मंटू ने अधीक्षक से दूरभाष पर बात की. उन्होंने कहा कि रागिनी को छोड़ दीजिए, निलंबित कर दीजिए, पर उसे घर जाने दीजिए. अधीक्षक खुद महिला कक्षपाल के बैरक में गये, तो पाया कि रागिनी काफी निराश है. उसने अधीक्षक से पहले छुट्टी की मांग की. बाद में यहां तक कह डाला कि वह नौकरी नहीं करना चाहती. उसके बाद अधीक्षक, जेल आईजी से बात की. आईजी से रागिनी की भी बात करायी. अधीक्षक ने सुबह में मामले का समाधान करने की बात कही. सुबह पता चला कि रागिनी गायब है. इसके बाद जेल से डुमरा थाना पुलिस को पत्र लिखा गया.

14 को छुट्टी लेकर गयी थी, फिर लौट आयी

बताया गया है कि रागिनी जेल के सरकारी आवास में अन्य साथियों के साथ रहती थी. 14 अप्रैल को वह जेल अधीक्षक से विशेषावकाश लेकर कार्यालय से चली गयी. बाद में महिला कर्मियों से अधीक्षक को जानकारी मिली कि रागिनी नालंदा जिले के कुसेता गांव निवासी शैलेंद्र कुमार से शादी करने गयी है. एक दिन में वह लौट भी आयी थी. बिना किसी सक्षम प्राधिकार की अनुमति से कार्यालय से गायब होने को लेकर अधीक्षक ने उससे स्पष्टीकरण पूछा था. जवाब में रागिनी ने कहा था कि यहां नयी होने के कारण नियम का पता नहीं था, उसे माफ कर दिया जाये, भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी. चेतावनी देकर ड्यूटी की छूट दे दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें