तेजाब कांड की आरोपित महिला गिरफ्तार
बाजपट्टी : थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम तेजाब कांड में आरोपित नूर सबा खातून को मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया. वह रूदौली गांव की रहनेवाली है. गिरफ्तारी में रेल पुलिस ने सहयोग किया. थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी है. मालूम […]
बाजपट्टी : थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम तेजाब कांड में आरोपित नूर सबा खातून को मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया. वह रूदौली गांव की रहनेवाली है. गिरफ्तारी में रेल पुलिस ने सहयोग किया. थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी है.
मालूम हो कि 17 फरवरी 2019 को आरोपित की एक ग्रामीण महिला ने अपने साथ बदसलूकी करने व तेजाब डालने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले के चार आरोपित अभी फरार चल रहे हैं.