रंगदारी के लिए दुकानदार पर रॉड से प्रहार
सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के भिसा डीएवी स्कूल के समीप शनिवार को रंगदारी को लेकर किराना दुकानदार को रॉड से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. जख्मी राम लक्षण राय को उपचार के लिए डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. पीड़ित दुकानदार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. […]
सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के भिसा डीएवी स्कूल के समीप शनिवार को रंगदारी को लेकर किराना दुकानदार को रॉड से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. जख्मी राम लक्षण राय को उपचार के लिए डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. पीड़ित दुकानदार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में गांव के ही बाबू राय के अलावा उसके चार-पांच अज्ञात सहयोगियों को आरोपित किया गया है. कहा है कि उक्त व्यक्ति अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ दुकान पर आया और बतौर रंगदारी हर माह 10 हजार रुपये की मांग की.
विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया. दुकान के गल्ला से 20 हजार रुपया ले जाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि वह मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.