सीएस ने चिकित्सक समेत 44 कर्मचारियों का वेतन काटा
कुव्यवस्था व कर्मचारियों की लापरवाही देखकर भड़के कहा, एक सप्ताह में जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई तय सीतामढ़ी : सिविल सर्जन डॉ रवींद्र कुमार ने शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल की कुव्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सक व कर्मचारियों की लापरवाही देखकर डॉ कुमार भड़क गये. निरीक्षण के दौरान वह सबसे […]
कुव्यवस्था व कर्मचारियों की लापरवाही देखकर भड़के
कहा, एक सप्ताह में जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई तय
सीतामढ़ी : सिविल सर्जन डॉ रवींद्र कुमार ने शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल की कुव्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सक व कर्मचारियों की लापरवाही देखकर डॉ कुमार भड़क गये.
निरीक्षण के दौरान वह सबसे पहले अस्पताल उपाधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर उपस्थिति पंजी की जांच की. बिना बताए कार्य से अनुपस्थित पाये जाने पर 44 चिकित्सकों व कर्मचारियों की हाजिरी काटी. वहीं उक्त सभी के एक दिन के वेतन पर रोक लगाते हुए जवाब-तलब किया तथा एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा.
सीएस ने बताया कि अनुपस्थित चिकित्सकों मे डॉ राम उगार राम, डॉ परवेज आलम, डॉ मो रेजा, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ एनके चौधरी, डॉ मुकेश कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट संतोष कुमार झा, विकास कुमार, लैब तकनीशियन मो समीद मतीन, यासीर रजा, नर्स ए ग्रेड किरण सिन्हा, सुनयना सिन्हा, सुशीला कुमारी, एक्सरे तकनीशियन नीतीश कुमार, आदित्य कुमार, चतुर्थवर्गीय कर्मी हेना देवी, अभिराम देवी, नागेंद्र राउत, गांव सेवक अरविंद कुमार कर्ण, ममता में रामजसी देवी, गायत्री देवी, मरनी देवी, शकुंतला देवी, एम्बुलेंस के मनोज कुमार, दिवाकर कुमार, संतोष कुमार, सोनू कुमार, नंदलाल मंडल, राजदेव कुमार, सुशांत कुमार, संजीत कुमार, आस मोहम्मद, मो फुरकान, रणवीर कुमार, राम प्रमोद कुमार के साथ होमगार्ड के अम्बिका प्रसाद, शंकर सिह, राम अध्योया साह, महेंद्र राय, योगेंद्र राय, रामराज राय शामिल है.
सर्जन व हड्डी रोग चिकित्सक को दी हिदायत: सीएस ने अनुपस्थित सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार तथा हड्डी रोग चिकित्सक डॉ परवेज अली को फोन पर हिदायत दी कि वह प्रत्येक दिन ओपीडी का ड्यूटी करें. ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की बात कही. मालूम हो कि करीब एक वर्ष से सदर अस्पताल में सर्जन व हड्डी चिकित्सक के ओपीडी नहीं करने से मरीजों को काफी परेशानी होती है.
मरीज की परेशानी को देखते हुए पूर्व डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने पीएचसी बाजपट्टी में कार्यरत चिकित्सक डॉ परवेज अली को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया है. बावजूद इसके सदर अस्पताल में हड्डी रोग को लेकर ओपीडी नहीं शुरू हो सका है. बताया जाता है कि चिकित्सक दरभंगा में अपना निजी क्लिनिक चलाते हैं. इसी तरह सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार भी समस्तीपुर में अपना निजी क्लिनिक चलाते हैं.