सीतामढ़ी/छपरा : लालटेन नहीं, एलइडी बल्ब चाहिए : सुशील मोदी
सीतामढ़ी/छपरा : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को सीतामढ़ी हवाई अड्डा के मैदान में जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू व सारण जिले के परसा में राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में चुनाव सभाएं कीं. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में नरेंद्र मोदी के नाम पर आंधी-तूफान था. इस बार सुनामी […]
सीतामढ़ी/छपरा : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को सीतामढ़ी हवाई अड्डा के मैदान में जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू व सारण जिले के परसा में राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में चुनाव सभाएं कीं. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में नरेंद्र मोदी के नाम पर आंधी-तूफान था. इस बार सुनामी चल रही है. लालटेन की बात करने वाले सुन लें कि घर-घर में बिजली पहुंचाने के बाद अब 2019 तक हर खेत तक बिजली पहुंच जायेगी.
मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट किसानों को बिजली मिलेगी. नरेंद्र मोदी इकलौते नेता हैं, जब उनके शपथ ग्रहण में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आये थे. उन्होंने कहा कि जो विकास एनडीए गठबंधन ने किया और कर रहा है, वह राजद तीन जन्मों में भी नहीं कर पायेगा. वहीं, रूडी ने कहा कि सारण के लोग यदि एक कदम मेरे साथ चलेंगे तो मैं दो कदम उनके साथ चलूंगा. यदि वो चार कदम साथ चलेंगे, तो मैं जीवन भर सारणवासियों के साथ चलने के लिए तैयार हूं.