सीएसपी संचालक से बाइक व कैश की लूट
बोखड़ा (सीतामढ़ी) : नानपुर थाना क्षेत्र के ठिकहा टोला के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक ग्राइक सेवा केंद्र(सीएसपी) संचालक से चाकू के बल पर बाइक व 90 हजार 500 रुपया लूट लिया. पीड़ित मनोज कुमार शर्मा रायपुर गांव का रहनेवाला है. वह बनौल के राजा चौक पर आइडीएफसी ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन […]
बोखड़ा (सीतामढ़ी) : नानपुर थाना क्षेत्र के ठिकहा टोला के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक ग्राइक सेवा केंद्र(सीएसपी) संचालक से चाकू के बल पर बाइक व 90 हजार 500 रुपया लूट लिया. पीड़ित मनोज कुमार शर्मा रायपुर गांव का रहनेवाला है.
वह बनौल के राजा चौक पर आइडीएफसी ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. घटना के संबंध में पीड़ित संचालक ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, संचालक श्री शर्मा दिन के लगभग 11 बजे आइडीएफसी की मोहनी शाखा से कैश की निकासी कर ग्राहक सेवा केंद्र लौट रहा था.
बनौल मवि व ठिकहा टोला के बीच अपराधियों ने उसे घेर लिया तथा चाकू के बल पर बाइक के अलावा बैग में रखा 90 हजार 500 रुपया, चार मोबाइल, बैंक द्वारा दिया गया मशीन व सोना का हनुमानी लूटकर भाग निकला. पुपरी एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है. जल्द हीं लूट मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
मालूम हो कि अपराधियों ने छह मार्च 2019 को हीं नानपुर थाना क्षेत्र के जानीपुर और कोइली गांव के बीच सरेह में इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक विनीत कुमार सिन्हा से पिस्टल के बल पर 1.10 लाख रुपये लूट लिए थे.