सीतामढ़ी में बोले CM नीतीश कुमार- विकास से बिहार की तस्‍वीर बदली, फिर एक बार मोदी सरकार

सीतामढ़ी : आचार्य सुदर्शन विद्या पीठ मुबारकपुर में नीतीश कुमार ने चुनावी सभा किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा के 2005 से अब तक राज्य की तस्वीर विकास की बदौलत बदली है. 2005 से पहले बिहार सरकार का बजट बीस हजार करोड़ करोड़ था, अब यही बाजार 2,20,000 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 7:37 PM

सीतामढ़ी : आचार्य सुदर्शन विद्या पीठ मुबारकपुर में नीतीश कुमार ने चुनावी सभा किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा के 2005 से अब तक राज्य की तस्वीर विकास की बदौलत बदली है. 2005 से पहले बिहार सरकार का बजट बीस हजार करोड़ करोड़ था, अब यही बाजार 2,20,000 करोड़ हो चुकी है. सभी सड़क मार्ग की मरम्मत एवं चौड़ीकरण किया जा रहा है, सीतामढ़ी जो 2005 से पहले टापू बन जाता था. दुनिया से अलग-थलग हो जाता था. आज कटरा कटौझा, बैरगनिया शिवहर सभी जगह आने जाने के लिए सड़क और पुल पुलिया बन चुके हैं.

उन्‍होंने कहा कि सीतामढ़ी में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज आईटीआई स्थापित है. रामायण सर्किट से पुनौरा धाम, जानकी स्थान, हलेश्वर स्थान और पन्थपाकर को जोड़कर सनातन संस्कृति का सम्मान किया है. जानकी महोत्सव का आयोजन हर साल किया जाता है. आज बिहार में 18 घंटा बिजली रहती है. पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल योजना से लड़कियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है और महिला सशक्तिकरण के लिए जीविका के तहत रोजगार दिया जा रहा है.

उन्‍होंने कहा कि बिहार सरकार ने महिला को सम्मान देते हुए पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकाय में 50 फीसदी महिला आरक्षण देकर महिलाओं में नेतृत्व का विकास किया है. सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल हर मोहल्ला पक्का नाला का निर्माण किया जा रहा है. शराबबंदी और बाल विवाह प्रथा को रोककर सामाजिक सुधार किये गये हैं. दहेज उन्मूलन के लिए कठोर कानून बनाये गये हैं, जिससे दहेज प्रथा का धीरे-धीरे अंत हो रहा है.

उन्‍होंने कहा कि बिहार में साक्षरता प्रतिशत बढ़े हैं और स्वास्थ्य सुविधा में काफी सुधार हुआ है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर देश में समानता और समरसता का पैगाम दिया है. सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकवाद के खात्मे के लिए मोदी जी संकल्पित हैं. देश की सुरक्षा, देश की समृद्धि बिहार राज्य की तरक्की के लिए एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू जी को तीर छाप पर मोहर लगाकर जिताना है.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति को सम्मान मिला है, वहीं, सवर्णों को जो गरीब है उन्हें 10 फीसदी आरक्षण देकर उन्हें भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया है. पूरे हिंदुस्तान में बिहार का सम्मान बढ़ा है. बीमारू बिहार अब विकासशील बिहार बना है. अबकी बार विकसित बिहार बनेगा. इसलिए देश की सुरक्षा समृद्धि और तरक्की के लिए मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है.

बैठक में विधान पार्षद रामेश्वर महतो, देवेश चंद्र ठाकुर विधायक दिनकर राम, पूर्व विधायक गुड्डी चौधरी, सांसद रामकुमार शर्मा, पूर्व सांसद एनडीए संयोजक नवल किशोर राय, जदयू जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान, विधायक रंजू गीता, लोजपा जिला अध्यक्ष मोहन झा, राजेश चौधरी, राजकिशोर कुशवाहा जदयू प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष चुनचुन सिंह, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के चेतन आनंद ने सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version