बदलाव को अंजाम तक पहुंचाने के लिए फिर मोदी सरकार : हेमामालिनी, ड्रीम गर्ल को देखने नेपाल से पहुंचे लोग

बैरगनिया / सीतामढ़ी : ड्रीम गर्ल के नाम से चर्चित सिने स्टार सह भाजपा की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार को नगर के जौहरी मल प्लस टू हाई स्कूल छात्रावास मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा व सम्मान के लिये एक बार फिर से मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 7:12 PM

बैरगनिया / सीतामढ़ी : ड्रीम गर्ल के नाम से चर्चित सिने स्टार सह भाजपा की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार को नगर के जौहरी मल प्लस टू हाई स्कूल छात्रावास मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा व सम्मान के लिये एक बार फिर से मोदी सरकार बनना जरूरी है. सिने स्टार को देखने के लिए पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

कहा- देश में बड़े-बड़े पदों पर पदासीन हैं बिहारी

भोजपुरी में अभिवादन करते हुये हेमामालिनी ने कहा कि ‘देश बदल रहा है और इस बदलाव को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनना जरूरी है. देश मे बड़े-बड़े पदों पर बिहारी पदासीन है. हर साल बिहार की धरती से बड़ी संख्या में आईएएस व आईपीएस बनते हैं.’ वहीं, कहा कि यहां के लोगों से उन्हें पहले से लगाव है. वह ‘जॉनी मेरा नाम’ नामक फिल्म की शूटिंग बिहार के राजगीर में करने आयी थी, उसी समय से वह बिहारियों की कायल हैं. मोदी सरकार द्वारा पुलवामा हमले के मात्र 13 दिनों बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर चलाये गये एयर स्ट्राइक की चर्चा करते हुए कहा कि हमारी ताकत से अब दुश्मन देश घबराने लगे हैं.

बिहार में सड़क व कानून व्यवस्था मजबूत

मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, बिजली के क्षेत्र में सौभाग्य योजना व आयुष्मान भारत समेत कई जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है. सांसद ने शिवहर लोसभा से भाजपा प्रत्याशी रमा देवी को भारी मतों से जिताने की अपील की. बिहार में भी बदलाव आया है. चारों ओर सड़को का जाल व कानून व्यवस्था भी मजबूत हुआ है.

Next Article

Exit mobile version