कुढ़नी/मोतीपुर/सीतामढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन पर आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र की सरकार ने किसी की हकमारी किये बगैर सवर्ण गरीबों को दस प्रतिशत आरक्षण दिया तो राजद ने इसका विरोध किया. अब आरक्षण खत्म करने की अफवाह फैलायी जा रही है.
Advertisement
कुढ़नी और मोतीपुर में चुनावी सभा में बोले सीएम, राजद ने गरीब सवर्णों को आरक्षण का विरोध किया
कुढ़नी/मोतीपुर/सीतामढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन पर आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र की सरकार ने किसी की हकमारी किये बगैर सवर्ण गरीबों को दस प्रतिशत आरक्षण दिया तो राजद ने इसका विरोध किया. अब आरक्षण खत्म करने की अफवाह फैलायी जा रही है. आरक्षण को […]
आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कुढ़नी हाइस्कूल के खेल मैदान में भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद और मोतीपुर चीनी मिल के मैदान में वैशाली से लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने सीतामढ़ी में भी चुनाव सभा को संबोधित किया.
नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है. देश का विकास हुआ है. केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जो कार्रवाई की है, उससे देश का मान और सम्मान बढ़ा है.
उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और कहा कि देश मे फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनानी है. कुढ़नी में उन्होंने कहा कि पहले गांव की महिलाएं लकड़ी पर खाना बनाती थी. अब केंद्र सरकार की उज्जवला योजना से हर गरीब परिवार को मुफ्त रसोई गैस मिली है.
आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को इलाज पर एक वर्ष में पांच लाख की राशि मिल रही है. उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना की भी चर्चा की. मौके पर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, विधायक केदार गुप्ता, पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अबोध, बजरंग पासवान, सुनील यादव समेत अन्य ने सभा को संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement