profilePicture

शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

बाजपट्टी : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला से आये पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल हुए. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस कर्मी वनगांव बाजार, मधुबन बाजार, मधुबन गोट, कचहरीपुर व हरपुरवा समेत अन्य गांव के विभिन्न सड़कों से होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2019 1:35 AM

बाजपट्टी : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला से आये पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल हुए. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस कर्मी वनगांव बाजार, मधुबन बाजार, मधुबन गोट, कचहरीपुर व हरपुरवा समेत अन्य गांव के विभिन्न सड़कों से होते हुए थाना परिसर पहुंचे. फ्लैग मार्च में सूर्य सुमन, संदीप सिंह, सागर कुमार, पूरम कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, दारोगा एजाज खान, वीरेंद्र कुमार झा, विनोद कुमार सिंह व राजनाथ राय समेत एसएसबी के कई जवान शामिल थे.

फ्लैग मार्च निकाल की भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील : बथनाहा. स्थानीय पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी 102 मतदान केंद्रों तक फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को भयमुक्त मतदान करने का संदेश दिया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों को भयमुक्त होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने की अपील की. वहीं, असामाजिक तत्वों को अलर्ट किया गया कि वे मतदान की प्रक्रिया में बाधा न बने.

Next Article

Exit mobile version