सुप्पी में फायरिंग, आर्म्स के साथ युवक गिरफ्तार

सीतामढ़ी/बैरगनिया : जिले में बुधवार को अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर चलाये गये ऑपरेशन में अपराधियों व पुलिस के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है. ऑपरेशन के दौरान पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंत खुर्द गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस से घिरता देख अपराधियों ने फायरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 1:52 AM

सीतामढ़ी/बैरगनिया : जिले में बुधवार को अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर चलाये गये ऑपरेशन में अपराधियों व पुलिस के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है. ऑपरेशन के दौरान पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंत खुर्द गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस से घिरता देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसके बाद एक झोंपड़ी में छिपे अपराधी भागने लगे. पुलिस टीम ने एसएसबी जवानों के सहयोग से भाग रहे अपराधियों में से एक संजय महतो उर्फ ललवा को गिरफ्तार कर लिया. वह उक्त गांव का ही रहनेवाला है. तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन व छह जिंदा कारतूस बरामद किये गये. मौके से तीन खोखा भी बरामद किया गया है.

सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि सूचना मिली थी कि बसंत खुर्द गांव में कुछ अपराधी आर्म्स के साथ छुपे हैं व किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के बाद सुप्पी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, बैरगनिया थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा व एसएसबी 20वीं बटालियन के इंस्पेक्टर लोकेश कुमार के नेतृत्व में अपराधियों के ठिकाने की घेराबंदी की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version