तीन माह में सात डकैती से बॉर्डर इलाके में दहशत
जिले में लगातार बढ़ रहा डकैती का ग्राफ सोनबरसा की इंदरवा पंचायत बनी डकैतों का खास निशाना गांव से 200 मीटर की दूरी पर है इंडो-नेपाल बॉर्डर सीतामढ़ी : जिले में डकैती का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. पिछले तीन माह के भीतर विभिन्न इलाकों में डकैती की सात घटनाएं हुई हैं. खासकर इंडो-नेपाल बॉर्डर […]
जिले में लगातार बढ़ रहा डकैती का ग्राफ
सोनबरसा की इंदरवा पंचायत बनी डकैतों का खास निशाना
गांव से 200 मीटर की दूरी पर है इंडो-नेपाल बॉर्डर
सीतामढ़ी : जिले में डकैती का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. पिछले तीन माह के भीतर विभिन्न इलाकों में डकैती की सात घटनाएं हुई हैं. खासकर इंडो-नेपाल बॉर्डर एरिया में लोग दहशत में है.
डकैतों ने बॉर्डर क्षेत्र में इस वर्ष डकैती की तीन घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें तीनों घटनाएं सोनबरसा थाना क्षेत्र में एक ही पंचायत के अंतर्गत है. इतना ही नहीं बथनाहा थाना क्षेत्र में दु:साहसी डकैतों ने 24 घंटे के भीतर लगातार दूसरी डकैती को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. यह जाहिर करता है कि डकैतों का हौसला किस कदर बुलंदी पर है.
सबसे दीगर बात को यह कि पुलिस इलाके में लगातार गश्ती की बात करती है, बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) की मुस्तैदी है, बावजूद इसके डकैत कैसे मकसद में कामयाब हो जा रहा है? बुधवार की रात डकैतों के गिरोह ने सोनबरसा थाना क्षेत्र के सहोरवा में पुन: धावा बोलकर किसान मिश्रीलाल साह व उसके भाई लालबाबू साह के घर धावा बोलकर नकदी, जेवरात, एलइडी टीवी, कपड़ा समेत लगभग पांच लाख की संपत्ति लूटी है.
इससे पूर्व उक्त गांव में 31 मार्च को डकैती की घटना हुई थी. जिसमें डकैतों ने किसान राम भरोस साह के घर धावा बोलकर नकदी, जेवरात समेत लगभग दो लाख की संपत्ति लूट को अंजाम दिया था. लगातार डकैती से गांव के लोग पूरी तरह से सहमे हैं. ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गुस्सा भी है. ग्रामीणों की माने तो गांव से नेपाल की सीमा महज 200 मीटर दूर है, जिससे डकैती के बाद इन डकैतों को नेपाल भागने में काफी आसानी होती है.
चिल्लाहट पर आरती के सिर पर दे मारा डंडा: रात्रि के लगभग एक बजे डकैतों को सामने देख कमरे में सोयी आरती डर की वजह से चिल्लाने लगी. इतने में एक डकैत हाथ में लिए डंडा से उसके सर पर दे मारा. चोट से जब तक वह संभलती, आवाज बंद करने के लिए मुंह पर कपड़ा रख दिया. इसके बाद उससे गोदरेज की चाबी छीनकर लूटपाट शुरू कर दिया.
मिश्रीलाल साह की पुत्री आरती की अगले माह की दो तारीख को शादी है. घर में शादी का माहौल है तथा इसको लेकर कपड़ा, गहना व नकद रुपये भी रखे थे. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि कहीं न कहीं डकैतों को इसकी भनक लगी थी. इसमें स्थानीय व्यक्ति के लाइनर होने की बात भी सामने आ रही है.