जल संकट से लड़ने को नियंत्रण कक्ष

फिलहाल नियंत्रण में है जिले का जलस्तर अभियंताओं को साप्ताहिक रिपोर्ट देने का निर्देश डुमरा : भीषण गर्मी के चलते जिले में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो, को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण की ओर से विभागीय निर्देश पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. साथ ही सभी अभियंताओं को संबंधित क्षेत्र में लगातार जलस्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 1:22 AM

फिलहाल नियंत्रण में है जिले का जलस्तर

अभियंताओं को साप्ताहिक रिपोर्ट देने का निर्देश
डुमरा : भीषण गर्मी के चलते जिले में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो, को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण की ओर से विभागीय निर्देश पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
साथ ही सभी अभियंताओं को संबंधित क्षेत्र में लगातार जलस्तर की जांच कर साप्ताहिक प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार रौशन ने बताया की जिले में 35 फिट से नीचे जिस चापाकल का जलस्तर जायेगा, उसी को सूखने की संभावना है. हालांकि अब तक इस तरह का रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ है.
उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल जलस्तर नियंत्रण में है. विभाग के अनुसार अब तक एक मात्र परिहार के एक क्षेत्र में जलस्तर 34 फीट 10 इंच प्राप्त किया गया है. हालांकि यहां इंडिया मार्का टू चापाकल लगा हुआ है, जिससे चापाकल सूखने की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी.
प्रमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित : कार्यपालक अभियंता श्री रौशन ने बताया कि जिले में पेयजल की संभावित समस्या की संभावना को ध्यान में रखते हुए सूचना प्राप्त करने व त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से पीएचइडी प्रमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जो प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा.
अभियंताओं को प्रखंड आवंटित : बताया गया है कि सभी अभियंताओं को अलग-अलग प्रखंडों में जलस्तर पर निगरानी रखने व उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए नामित किया गया है. परिहार, सुरसंड, पुपरी व चोरौत के लिए अभियंता मो सफी अहमद तो नानपुर, बोखरा, रीगा, बैरगनिया, सुप्पी व मेजरगंज के लिए संतोष गुप्ता को नामित किया गया है.
इसी प्रकार डुमरा के लिए राजू कुमार, बेलसंड व परसौनी के लिए रागिनी कुमारी, रून्नीसैदपुर के लिए लक्ष्मण प्रसाद व बाजपट्टी, सोनबरसा व बथनाहा के लिए मनेजर राम को नामित किया गया है. वही सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार आर्य को परिहार, सुरसंड, नानपुर, पुपरी, चोरौत व बोखड़ा प्रखंड तो शेष सभी प्रखंडों की निगरानी करने का दायित्व सहायक अभियंता विकास कुमार साह को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version