सीतामढ़ी : नगर के कारगिल चौक के समीप स्थित पीएनबी शाखा से पांच लाख की निकासी कर घर जाने के लिए तैयार एक व्यक्ति की बाइक की डिक्की से पलक झपकते ही अज्ञात चोरों ने पांच लाख रुपये उड़ा लिया. पीड़ित विजय साह बेला थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव का रहने वाला है. उसने मेहसौल ओपी पुलिस को बताया कि गांव में ही उसका एक गल्ला भंडार फॉर्म चलता है. इसके अलावा आगामी 29 मई को उसकी बेटी की शादी है.
इसको लेकर मंगलवार को वह अपनी बाइक से शहर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पांच लाख रुपये की निकासी की. शाम करीब पांच बज रहा था. रुपये की निकासी कर वह नीचे आया और बाइक की डिक्की में रुपये रखकर तीन-चार कदम की दूरी पर कुल्फी वाले से कुल्फी लेने लगा. इसी बीच अज्ञात चोरों ने पांच लाख रुपये समेत कई जरूरी कागजात एवं बही-खाता उड़ा लिया.
घटना के बाद पीड़ित रोने-बिलखने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था. वह कुछ लोगों के साथ बैंक जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने की गुहार लगायी, लेकिन बैंक अधिकारियों ने पुलिस से शिकायत करने की सलाह दी, जिसके बाद पीड़ित भागे-भागे मेहसौल ओपी पुलिस से घटना के संबंध में लिखित शिकायत की. मेहसौल पुलिस पीड़ित की लिखित शिकायत के आलोक में आगे की कार्रवाई शुरू की.