नरेंद्र मोदी हैं देश के लोकप्रिय नेता : शास्त्री

सीतामढ़ी : भाजपा किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बलवंत शास्त्री ने सीतामढ़ी-शिवहर जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया. दौरा के बाद बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में श्री शास्त्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी भाजपा के ही नहीं देश के लोकप्रिय नेता हैं. कहा कि देश के आम लोग अब अगले प्रधानमंत्री के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

सीतामढ़ी : भाजपा किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बलवंत शास्त्री ने सीतामढ़ी-शिवहर जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया. दौरा के बाद बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में श्री शास्त्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी भाजपा के ही नहीं देश के लोकप्रिय नेता हैं. कहा कि देश के आम लोग अब अगले प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देख रहे हैं.

श्री शास्त्री ने कहा कि कृषि प्रधान देश में किसानों का दर्द समझने वाले नेताओं का सर्वथा अभाव रहा है. वर्तमान में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. किसानों को खेती में जितनी पूंजी लग रही है फसल बेचने पर भी उतना पैसा वापस नहीं हो पा रहा है, जिसका परिणाम है कि किसान आत्महत्या करने को विवश है.

केंद्र सरकार किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है. कहा कि दौरे के क्रम में उन्होंने रीगा प्रखंड के किसानों की दुर्दशा अपनी आंखों से देखी. क्षेत्र के किसान जो बागमती नदी की पानी का उपयोग सिंचाई के लिए करते हैं उनकी फसल मारी जा रही है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है.

श्री शास्त्री ने कहा कि वे किसानों के इस अहम समस्या की शिकायत राज्य सरकार से अपने स्तर से करेंगे. कहा कि लोकसभा उप चुनाव में भी गुजरात में भाजपा की जीत यह साबित कर दिया है कि जनता अब लूटेरों को पहचान चुकी है इसलिए केंद्र से कांग्रेस का जाना तय है.

Next Article

Exit mobile version