अगवा युवती को बरामद किया

मेजरगंज :प्रखंड के एक गांव से विगत नौ अप्रैल को अपहृत युवती को थाना पुलिस ने बुधवार को नगर थाना के मोहनपुर से बरामद कर लिया. वहीं अपहर्ता को उसके ससुराल थाना क्षेत्र के डंगरहा गांव से गिरफ्तार कर लिया. युवती को 164 के बयान के बाद गुरुवार को पटना अल्पावास गृह भेज दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 1:08 AM

मेजरगंज :प्रखंड के एक गांव से विगत नौ अप्रैल को अपहृत युवती को थाना पुलिस ने बुधवार को नगर थाना के मोहनपुर से बरामद कर लिया. वहीं अपहर्ता को उसके ससुराल थाना क्षेत्र के डंगरहा गांव से गिरफ्तार कर लिया. युवती को 164 के बयान के बाद गुरुवार को पटना अल्पावास गृह भेज दिया गया है.

वहीं अपहर्ता नगर थाना के मोहनपुर गांव निवासी शाह मोहम्मद को जेल भेज दिया गया. केस के आइओ सब इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि युवती नाबालिक थी, जिसके वजह से उसे अल्पावास भेजा गया. वहीं अपहर्ता पूर्व से शादीशुदा है तथा उसके दो पुत्री भी है जो शादी की नीयत से नाबालिग युवती को अगवा किया था, जिसके आरोप में उसे जेल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version