प्रेमी ने जाल में फंसाया और पहुंचा दिया रेडलाइट एरिया

बोहा टोला से मुक्त हुई लड़कियों ने सुनायी दास्तां कहा- नरक बन गयी थी जिंदगी, मां-बाप से भी बन गयी दूरी मधुबनी महिला अल्पावास गृहभेजी गयीं पांचों लड़कियां सीतामढ़ी : उसके प्रेम जाल में फंस गयी. उम्मीद लगाये बैठी थी कि शादी कर हम दोनों खुशी से नयी जिंदगी जियेंगे, लेकिन उसने तो खाई में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 1:09 AM

बोहा टोला से मुक्त हुई लड़कियों ने सुनायी दास्तां

कहा- नरक बन गयी थी जिंदगी, मां-बाप से भी बन गयी दूरी
मधुबनी महिला अल्पावास गृहभेजी गयीं पांचों लड़कियां
सीतामढ़ी : उसके प्रेम जाल में फंस गयी. उम्मीद लगाये बैठी थी कि शादी कर हम दोनों खुशी से नयी जिंदगी जियेंगे, लेकिन उसने तो खाई में ही ढकेल दिया. हमने तो साथ-साथ जीने व मरने की कसमें खायी थी, लेकिन हमें क्या पता कि चंद रुपयों के लिए वह मेरी जिंदगी का सौदा कर देगा. यह दास्तां है उन अभागी लड़कियों का, जिसके प्रेमी ने धोखा देकर उसके जिस्म का सौदा कर डाला.
शहर के सटे रेडलाइट एरिया बोहा टोला से तीन पूर्व मुक्त हुई पांचों लड़कियों की कहानी एक समान है. किसी को शादी का झांसा देकर यहां बेच दिया गया, तो किसी का प्रेमी दगा दे गया. किस्मत की अंतहीन कहानी समेटी ये लड़कियां भविष्य को लेकर चिंतित हैं, जो इन सबके चेहरे पर स्पष्ट दिख रहा है. सलमा (बदला हुआ नाम) कहती है- अब हम कहां जायेंगे? मां-बाप को क्या मुंह दिखायेंगे?
प्रेमी के जाल में फंसकर हम तों बर्बाद ही हो गये हैं. बताते चले कि इन लड़कियों को गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर कड़ी सुरक्षा के बीच महिला अल्पावास गृह, मधुबनी भेज दिया गया है. सलमा मूल रुप से पश्चिम बंगाल के मालदह की रहनेवाली है. इसके पहले वह कभी सीतामढ़ी नहीं आयी थी. यहां तक कि उसने सीतामढ़ी का नाम तक नहीं सुना था. बताया कि छह माह पहले एक युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. शादी की बात कहकर डेढ़ माह पूर्व उसे सीतामढ़ी में रेडलाइट एरिया बोहा टोला में बिचौलया के हाथों सौदा कर दिया.

Next Article

Exit mobile version