मजबूत सरकार बनाने में सफल रहा देश : विहिप

अनुशासन भंग करने के आरोप में श्याम बिहारी दास को किया पदमुक्त आशीष सौरभ, गुड्डू गिरी व अमीरीलाल को मिली अलग-अलग जिम्मेवारी सीतामढ़ी : शहर स्थित रामविलास मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. अध्यक्षता विहिप के पदाधिकारी रामानंद प्रसाद ने की. वक्ताओं ने कहा कि देशवासी इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 12:55 AM

अनुशासन भंग करने के आरोप में श्याम बिहारी दास को किया पदमुक्त

आशीष सौरभ, गुड्डू गिरी व अमीरीलाल को मिली अलग-अलग जिम्मेवारी
सीतामढ़ी : शहर स्थित रामविलास मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. अध्यक्षता विहिप के पदाधिकारी रामानंद प्रसाद ने की.
वक्ताओं ने कहा कि देशवासी इस लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत वाली एक मजबूत सरकार बनाने में सफल रहे. इससे देश सशक्त और मजबूत होगा. विकास की गति और तेज होगी. बैठक में संगठन के अनुशासन भंग करने के आरोप में कार्यकर्ता श्याम बिहारी दास को दायित्व से मुक्त किया गया.
पदाधिकारियों ने कहा कि श्याम बिहारी दास संगठन के खिलाफ काम कर रहे थे. उनके उपर संत संपर्क प्रमुख का दायित्व था, जिसको वे नहीं निभा पाये. पदाधिकारियों ने बताया कि विहिप का शिक्षा वर्ग दो प्रांत एवं बजरंग दल प्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का संचालन वैशाली जिले के भगवानपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 28 मई से सात जून तक किया जा रहा है.
वहीं, दुर्गा वाहिनी प्रांत प्रशिक्षण वर्ग सात से 16 जून तक बेगूसराय में होगा. बैठक में अरविंद कुमार, जयकिशोर यादव, अशोक सिंह, अमीरीलाल कुशवाहा, भगवान मिश्रा, आशीष सौरभ, अभिशंकर सिंह व रामेश्वर राय समेत अन्य शामिल हुए. इस दौरान आशीष सौरभ को बजरंग दल का नगर सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया. वहीं, मझौलिया गांव निवासी गुड्डू गिरी को बजरंग दल के बथनाहा प्रखंड संयोजक व अमीरीलाल कुशवाहा को विहिप के बथनाहा प्रखंड मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी.

Next Article

Exit mobile version