अभियुक्तों को शीघ्र करें गिरफ्तार : एसपी

सीतामढ़ी : कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अनिल कुमार ने मंगलवार को डीएसपी व सर्कल इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा की. लंबित कांडों के निष्पादन में हो रहे विलंब व अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी ने नाराजगी व्यक्त की. कहा कि कांडों के निष्पादन व अभियुक्तों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 12:55 AM

सीतामढ़ी : कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अनिल कुमार ने मंगलवार को डीएसपी व सर्कल इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा की. लंबित कांडों के निष्पादन में हो रहे विलंब व अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी ने नाराजगी व्यक्त की. कहा कि कांडों के निष्पादन व अभियुक्तों की गिरफ्तारी में कोताही बरतने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने अभियुक्तों की गिरफ्तारी व जेल से जमानत पर बाहर आये आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने उत्पाद अधिनियम के मामले में समय सीमा के अंदर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने को कहा. मौके पर डीएसपी सदर कुमार वीर धीरेंद्र डीएसपी मुख्यालय पीएन साहु, डीएसपी पुपरी पंकज शर्मा, सर्कल इंस्पेक्टर नगर व रीगा क्रमश: विजय कुमार यादव व अनिल शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version