रेलवे ट्रैक पर युवक की सिरकटी लाश मिलने से फैली सनसनी

बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के हरपुरवा गांव से होकर गुजरने वाली रेलवे ट्रैक पर सोमवार की देर रात करीब 10:30 बजे एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. दरभंगा से मुजफ्फरपुर जाने वाली आखिरी ट्रेन गुजरने के बाद जब हरपुरवा रेलवे गुमटी के गार्ड ने टॉर्च जलाया तो उसकी नजर युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 12:56 AM

बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के हरपुरवा गांव से होकर गुजरने वाली रेलवे ट्रैक पर सोमवार की देर रात करीब 10:30 बजे एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. दरभंगा से मुजफ्फरपुर जाने वाली आखिरी ट्रेन गुजरने के बाद जब हरपुरवा रेलवे गुमटी के गार्ड ने टॉर्च जलाया तो उसकी नजर युवक की लाश पर गयी.

गार्ड ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र पुअनि बीके झा व अन्य दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना से संबंधित जानकारी लेने के साथ ही शव को कब्जे में ले लिया. मृत युवक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव निवासी मोगल राम के करीब 25 वर्षीय पुत्र चंद्रिका राम के रूप में की गयी है.

परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है उनके आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी. बाद में परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

Next Article

Exit mobile version