संदेहास्पद स्थिति में सर्राफ की मौत, ससुरालवाले आरोपित
रजनीश के शरीर पर किसी तरह के जख्म के नहीं थे निशान पति की मौत की सूचना पर सिलीगुड़ी से पहुंची इंदु सीतामढ़ी : संपत्ति के विवाद को लेकर नगर थाना क्षेत्र के सोनापट्टी मोहल्ला वार्ड नंबर 8 निवासी रजनीश सर्राफ उर्फ विक्की सर्राफ की हत्या सोमवार की रात परिवार वालों ने कर दी. यह […]
रजनीश के शरीर पर किसी तरह के जख्म के नहीं थे निशान
पति की मौत की सूचना पर सिलीगुड़ी से पहुंची इंदु
सीतामढ़ी : संपत्ति के विवाद को लेकर नगर थाना क्षेत्र के सोनापट्टी मोहल्ला वार्ड नंबर 8 निवासी रजनीश सर्राफ उर्फ विक्की सर्राफ की हत्या सोमवार की रात परिवार वालों ने कर दी. यह आरोप मृतक रजनीश की पत्नी इंदु सर्राफ ने पुलिस को बयान देकर लगाया है. इंदु ने अपनी सास उषा देवी, भैसुर मनीष सर्राफ, अभिषेक सर्राफ समेत सुमन सर्राफ देवी, पिंकी देवी श्रेयस सर्राफ व सन्नी सर्राफ को आरोपित किया है. घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. उन्होंने जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
20 साल पहले हुई थी रजनीश की शादी
इंदु सर्राफ के अनुसार रजनीश का संपत्ति को लेकर परिवार वालों से विवाद चल रहा था. 20 वर्ष पहले इंदु की शादी रजनीश सर्राफ के साथ हुई थी. दोनों से एक 12 वर्ष का पुत्र भी है. विवाद को लेकर अक्सर मारपीट की घटनाएं भी हो रही थी. तंग आकर इंदु फरवरी 2019 में अपने पुत्र को लेकर सिलीगुड़ी स्थित अपने मायके चली गयी. 27 मई 19 को इंदु को मोबाइल पर सूचना मिली कि उसके पति की मौत हो गयी है. वह अपने भाई पंकज जोहरी व माता मंजू जोहरी के साथ बस पकड़ कर सोमवार की रात सिल्लीगुड़ी से ससुराल पहुंची. रजनीश का शव घर के बरामदे में रखा हुआ था.