जिला प्रबंधक के अतिरिक्त प्रभार से हटाये गये अपर समाहर्ता
डीएम ने पदभार ग्रहण करने के बाद की बैठक डुमरा : पदभार ग्रहण करने के बाद डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) अवधेश राम को जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम के अतिरिक्त पद से हटा दिया है. डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि डीएम को उक्त निगम […]
डीएम ने पदभार ग्रहण करने के बाद की बैठक
डुमरा : पदभार ग्रहण करने के बाद डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) अवधेश राम को जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम के अतिरिक्त पद से हटा दिया है.
डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि डीएम को उक्त निगम में कई शिकायतें मिली थी. उन्होंने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभूनाथ को राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. डीएम ने सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आयी गर्भवती महिला की मौत को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को तलब किया है. साथ ही जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
किसानों के लिए मिले 10 करोड़: डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बुधवार को समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागवार विकास व कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा की आमजनों के प्रति अधिकारी बेहद संवेदनशीलता बरते. साथ ही अधिकारी अपनी क्षमता का शत प्रतिशत उपयोग कर जिले के विकास को गति प्रदान करे. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा की जिले के विकास में पूरी गंभीरता से लग जाये. ताकि सीतामढ़ी विकास के सभी पैमानों पर नंबर वन बने.
डीएम ने जिला कृषि अधिकारी व प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबंधन से हाल ही में आये आंधी व ओलावृष्टि से हुई क्षति के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पात्र किसानों को राहत राशि के लिए फिलहाल 10 करोड़ रुपये दी गयी है. उन्होंने डीएओ को शीघ्र ही पात्र किसानों का चयन कर सीधे उनके खाते में राशि भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने बाढ़ पूर्व तैयारियों का भी समीक्षा किया.