पुपरी में जांच टीम के पहुंचने से पूर्व गायब हो गये थे डाॅक्टर

पुपरी : गुरुवार को बीडीओ रागिनी साहू व पीएचसी प्रभारी डाॅ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल मुख्यालय में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम व जांच घरों की जांच की गयी. इस क्रम में पुराना अनुमंडल चौक स्थित आशीर्वाद क्लिनिक, केला मंडी के समीप न्यू अमन क्लिनिक व मस्जिद रोड स्थित न्यू जीवन सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 1:48 AM

पुपरी : गुरुवार को बीडीओ रागिनी साहू व पीएचसी प्रभारी डाॅ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल मुख्यालय में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम व जांच घरों की जांच की गयी.

इस क्रम में पुराना अनुमंडल चौक स्थित आशीर्वाद क्लिनिक, केला मंडी के समीप न्यू अमन क्लिनिक व मस्जिद रोड स्थित न्यू जीवन सुरक्षा क्लिनिक के निरीक्षण के क्रम में वहां एक भी डाॅक्टर मौजूद नहीं थे. मौके पर डाॅ रामाशंकर प्रसाद, दारोगा नंदकिशोर मांझी समेत पुलिस अधिकारी व बल मौजूद थे.

बथनाहा : स्थानीय सीओ वकील प्रसाद सिंह व पीएचसी प्रभारी डाॅ अमृत किशोर के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित निजी क्लिनिक, नर्सिंग होम, जांच घरों एवं दवा दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया.
इस दौरान क्लिनिक, जांच घर एवं दवा दुकान संचालकों से जरूरी कागजातों की मांग की गयी. अधिकतर क्लिनिक संचालक सभी आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. इस दौरान कई क्लिनिक, जांच घर एवं दवा दुकानों को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू की गयी. साथ ही जरूरी पूछताछ के लिए कुछ संचालकों को हिरासत में भी लिया गया.
रीगा : प्रखंड क्षेत्र में संचालित अवैध नर्सिंग होम व क्लिनिक की जांच की गयी. जांच टीम में शामिल बीडीओ नीतू प्रियदर्शिनी, सीओ राम उरांव, थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया की टीम ने मिल चौक स्थित रवि मार्केट में छापेमारी कर अवैध क्लिनिक को सील कर दिया.नानपुर. डीएम के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में संचालित अवैध नर्सिंग होम, जांच घर व दवा दुकानों की जांच की गयी.
बीडीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पीएचसी प्रभारी, सीओ व थानाध्यक्ष ने प्रखंड के मोहनी महुआगाछी, गौरी, रायपुर कोयली, नानपुर, बहेरा व जाहिदपुर समेत अन्य गांवों में संचालित क्लिनिक व दवा दुकानों की जांच की.बताया गया कि इस दौरान भारी अनियमितता सामने आयी है. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version