26 से आयोजित होगी बैडमिंटन चैंपियनशिप

चैंपियनशिप में शामिल होंगे 24 जिलों के खिलाड़ी डुमरा : सीतामढ़ी जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आगामी 26 से 30 जून तक जानकी इंडोर स्टेडियम में 16 वीं उमेश वर्मा अंतर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन को लेकर सोमवार को समाहरणालय के विमर्श कक्ष में डीएम सह अध्यक्ष डॉ रणजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 1:28 AM

चैंपियनशिप में शामिल होंगे 24 जिलों के खिलाड़ी

डुमरा : सीतामढ़ी जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आगामी 26 से 30 जून तक जानकी इंडोर स्टेडियम में 16 वीं उमेश वर्मा अंतर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.
इस आयोजन को लेकर सोमवार को समाहरणालय के विमर्श कक्ष में डीएम सह अध्यक्ष डॉ रणजीत कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा की चैंपियनशिप के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति का गठन कर दिया गया है. पिछले बार से ज्यादा बेहतर तरीके से इस बार बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन करने का प्रयास किया जा रहा है.
डीएम ने कहा कि जिला खेल के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है. जिससे जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनके प्रतिभा को निखारा जा सके. वही बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव के एन जायसवाल ने कहा की इस चैंपियनशिप में राज्य के 24 जिलों के लगभग 225 खिलाड़ी शामिल होंगे. महिला, पुरुष व जूनियर वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version