14 कर्मियों का सामूहिक तबादला
सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में गर्भ में पल रहे नानपुर की नीतू व पुपरी की तबस्सुम की मौत के मामले में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गयी है. सिविल सर्जन के स्तर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. ममता एवं आशा के बाद अब चिकित्सक व कर्मियों की खबर […]
सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में गर्भ में पल रहे नानपुर की नीतू व पुपरी की तबस्सुम की मौत के मामले में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गयी है. सिविल सर्जन के स्तर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. ममता एवं आशा के बाद अब चिकित्सक व कर्मियों की खबर ली गयी है.
ड्यूटी से नदारद रही डॉ सुधा झा के वेतन पर रोक लगाने के साथ ही उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. इधर, अस्पताल की 14 नर्स, सेविका व अनुसेवी का तबादला कर दिया गया है. बता दे कि उक्त मामले पर डीएम के गंभीर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई में तेजी लायी है.
इन कर्मियों का हुआ है तबादला
सदर अस्पताल से नर्स सुजाता कुमारी का तबादला सीएचसी बेलसंड किया गया है. इसी तरह नर्स सुनीता विलुंग व लिपिक अजित कुमार राय का रेफरल अस्पताल मेजरगंज, नीरा कुमारी, मीना कुमारी व अनुसेवी अनिल कुमार सिंह का सीएचसी रून्नीसैद्पुर, रूमा साहू का सीएचसी बैरगनिया, सुशीला जयसवाल व सेविका अभिराम देवी का सीएचसी परिहार, लिपिक विपिन बिहारी सिंह का डीवीबीडीसी ऑफिस सीतामढ़ी, अनुसेवी विक्की कुमार का पीएचसी पुपरी, दीपक कुमार का सीएचसी सोनबरसा, राजेन्द्र साह का सीएचसी बैरगनिया व आलोक कुमार वर्मा का पीएचसी मेजरगंज तबादला किया गया है.
सदर अस्पताल में हुए पदस्थापित
जिन कर्मियों को सदर अस्पताल में पदस्थापित किया गया है, उनमें रेफरल अस्पताल, मेजरगंज की नर्स आशा कुमारी, मंजू कुमारी व वीणा कुमारी, पीएचसी परिहार के लिपिक रमेश प्रसाद व अमित भारती, पीएचसी, रून्नीसैद्पुर के अनुसेवी रामभरोस सिंह, पीएचसी, पुपरी के अनुसेवी मोहन पासवान, पीएचसी, सोनबरसा के अनुसेवी रामकुमार शर्मा, पीएचसी, बैरगनिया के अनुसेवी राजीव कुमार चौधरी व पीएचसी, मेजरगंज के अनुसेवी प्रमोद राउत शामिल हैं.