छापेमारी में 840 बोतल शराब व चार बाइक बरामद

मेजरगंज : गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर शाम स्थानीय थाना के एएसआइ राजकिशोर सिंह ने थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव में छापेमारी कर स्थानीय रामेश्वर सहनी के घर के आंगन से बड़ी मात्रा में नेपाली शराब व चार बाइक बरामद किया. हालांकि एक भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 12:43 AM

मेजरगंज : गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर शाम स्थानीय थाना के एएसआइ राजकिशोर सिंह ने थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव में छापेमारी कर स्थानीय रामेश्वर सहनी के घर के आंगन से बड़ी मात्रा में नेपाली शराब व चार बाइक बरामद किया. हालांकि एक भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

पुलिस को देखते हीं सभी पीछे के रास्ते से फरार हो गये. इसकी जानकारी देते हुए एएसआइ ने बताया कि चारों बाइक क्रमशः अपाचे बीआर 30भी 9695 पैशन प्रो बीआर 30 एन 1098 तथा बिना नंबर के एक पैशन प्रो व डिस्कवर पर दो-दो बोरी शराब लदी थी. कुल आठ बोरी में 840 बोतल सौंफी शराब बरामद किया गया. इस संबंध में एसआइ के बयान पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

जिसमें रामेश्वर सहनी, पिता अशर्फी सहनी, मां भवानी देवी तथा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी बेतीलाल राय का पुत्र अमन कुमार व सिजुआ गांव के सत नारायण राय का पुत्र शिवम उर्फ भोला को नामजद किया गया है. अपाचे को छोड़ बाकी तीन बाइकें चोरी की होने के अनुमान लगाये जा रहे हैं. दारोगा संजय राय को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version