व्यवसायी से लूट व अन्य मामलों में चार गिरफ्तार
सीतामढ़ी : पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सोमवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर लूट व रंगदारी मामलों में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो बाइक, मेजरगंज में व्यवसायी से लूटे गये बैग, 20 हजार […]
सीतामढ़ी : पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सोमवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर लूट व रंगदारी मामलों में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो बाइक, मेजरगंज में व्यवसायी से लूटे गये बैग, 20 हजार कैश व रंगदारी में इस्तेमाल मोबाइल बरामद किया गया है.
सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सुप्पी थाना क्षेत्र के नरहा गांव निवासी श्याम चंद्र सिंह का पुत्र उत्तम कुमार सिंह एवं ढेंग गांव निवासी वीरेंद्र सिंह का पुत्र शिवम कुमार सिंह के अलावा बेलसंड में राय पेट्रोलियम के मालिक से रंगदारी मामले में शामिल पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कोइलवारा गांव निवासी विंदेश्वरी सहनी एवं तेतरिया कोठिया निवासी बाबूलाल सहनी का पुत्र सिकंदर सहनी शामिल है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.