नंदवारा गांव में शराब तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला

हमलावरों ने कस्टडी से रविशंकर को छुड़ाया पुलिस की गाड़ी में आग लगाने का किया प्रयास अतिरिक्त बल के साथ गये थानाध्यक्ष ने पांच को किया गिरफ्तार बैरगनिया : थाना क्षेत्र के नंदवारा गांव में मंगलवार की रात शराब तस्करी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 12:44 AM

हमलावरों ने कस्टडी से रविशंकर को छुड़ाया

पुलिस की गाड़ी में आग लगाने का किया प्रयास
अतिरिक्त बल के साथ गये थानाध्यक्ष ने पांच को किया गिरफ्तार
बैरगनिया : थाना क्षेत्र के नंदवारा गांव में मंगलवार की रात शराब तस्करी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला कर आरोपी रविशंकर पासवान को पुलिस कस्टडी से छुड़ा लेने का मामला सामने आया है.
इस दौरान शराब तस्करों व उसके परिजनों द्वारा ईट, पत्थर, लाठी, डंडे, हंसुआ, खुरपी आदि से हमला करने के साथ थाने की चार पहिया वाहन पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने का प्रयास भी किया गया. उग्र ग्रामीणों का तेवर देखकर थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा के नेतृत्व में रेड में गयी पुलिस बल गिरफ्तार आरोपी को वहीं छोड़ किसी तरह वहां से भागकर जान बचायी. मामले में पुनः दूसरी बार भारी सशस्त्र बल के साथ रेड में आयी पुलिस ने आरोपी रविशंकर पासवान, राजेंद्र पासवान, चंदन पासवान व शिवशंकर पासवान को गिरफ्तार किया है.
मामले में थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें थानाध्यक्ष ने कहा है कि एसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों व सशस्त्र बल के साथ फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नंदवारा गांव के आरोपी रामजी सिंह को गिरफ्तार करने के बाद रविशंकर पासवान के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया था.
इसी दौरान उसके परिजन राजेंद्र पासवान, चंदन पासवान, शिवशंकर पासवान, हरिशंकर पासवान, तेतरी देवी, ममता देवी व चार से पांच अन्य लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. वे लोग वहां से भाग कर किसी तरह सुरक्षित थाना पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version