साइन बोर्ड व होर्डिंग्स हटाया
सीतामढ़ी : शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को तीन दिन बाद फिर शहर में अतिक्रमणकारियों की खबर ली गयी. सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता व डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र के संयुक्त नेतृत्व में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के दल ने नगर […]
सीतामढ़ी : शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को तीन दिन बाद फिर शहर में अतिक्रमणकारियों की खबर ली गयी.
सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता व डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र के संयुक्त नेतृत्व में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के दल ने नगर परिषद अधिकारियों व कर्मियों के साथ मिलकर शाम चार बजे के बाद अभियान शुरू किया. इस बार शहर के डुमरा रोड स्थित गणेश पेट्रोल पंप के सामने से अतिक्रमण हटाया गया.
नगर परिषद के जेसीबी मशीन से आसपास के दुकानों में अतिक्रमण कर लगाये गये होर्डिंग व साइन बोर्ड को तोड़कर अलग कर दिया गया. प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के दल-बल के साथ सड़क पर उतरने से डुमरा रोड से लेकर मेहसौल चौक तक में घंटों अफरातफरी मच गयी.
डुमरा रोड में अतिक्रमण हटाने के क्रम में अधिकारियों व कुछ स्थानीय दुकानदारों से बहस भी हुई. अभियान आगे बढ़ता हुआ मेहसौल चौक से सुरसंड रोड की तरफ मुड़ा. मेहसौल चौक के आगे कृष्णा स्वीट्स नामक दुकान का अगले हिस्सा का स्लैब तोड़कर हटाया गया. मालूम हो कि तीन दिन पूर्व जिलाधिकारी डॉ सिंह की मौजूदगी में शहर के डुमरा रोड ओरियंटल स्कूल के पास वर्षों से अतिक्रमित कर खड़ी की गयी झोंपड़ियों को हटाया गया था.
एसडीओ ने बताया कि अभियान के दौरान सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभियान में डुमरा बीडीओ मुकेश कुमार, नप के कार्यपालक अधिकारी दीपक झा, नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा, मेहसौल ओपी प्रभारी रजा अहमद पुलिस बल के साथ शामिल थे.